नैनीताल के नरतौला गाॅव में जानवरो के लिए चारा लेने जंगल गई महिला का लगा करंट, हल्द्धवानी रैफर।
नैनीताल के नारतोल गांव में देर शाम जानवरों के लिए घास लेने गई महिला को करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई महिला को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है,आपको बता दें कि महिला अपने जानवरों के लिए घास काटने जंगल गई थी इस दौरान पेट में चढ़ी जहां बिजली के झूलते हुए तारों की चपेट में आ गई जिससे महिला गंभीर हालत में झुलस गई, जिसके बाद महिला को उसके परिजन नजदीकी प्राथमिक अस्पताल लाया गया, जहां से महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है।ग्रामीणों का आरोप है की बिजली विभाग हर साल पेड़ो की लोपिग के नाम पर लाखों रुपए इधर से उधर करते हैं लेकिन गांव में लोपिग के नाम पर केवल खानापूर्ति करते हैं और आज विभाग की लापरवाही की वजह से महिला की जान खतरे में है ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी गांव में झूलते हुए तारों की वजह से जंगल में करंट फैल गया था जिससे एक गाय और बैल की मौत हो गई जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार बिजली और वन विभाग से शिकायत की लेकिन दोनों में से आज तक उनकी शिकायत सुनने हैं कोई नहीं पहुंचा और आज एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है, वहीं ग्रामीणों ने घायल परिवार को मुआवजा दिलाने की भी मांग की है।