प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग युवक ने लगाई फांसी
नैनीताल के सूखाताल में एक छात्र ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, युवक का नाम ऋषभ था और वो अपने माता पिता का इकलौता बेटा था, ऋषभ ने प्रेम प्रसंग के चलते देर रात घर के पास ही फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समापत कर ली,,
फांसी लगाने के बाद युवक के परिजन उसे बी डी पांडे अस्पताल लाये जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोसीत कर दिया, युवक नैनीताल के सूखाताल का रहने वाला था, फॉसी लगने की सूचना पर मल्लीताल कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची ओर पुलिस ने शव कब्जे में लिया और शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया,,ऋषभ ने सीआरएसटी इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी,, ऋषभ ने मरने से पहले व्हाट्सएप के जरिए प्रेमीका को बताया की वह आत्महत्या करने जा रहा है।