डॉक्टर की कार में लगी आग,बाल बाल बचे डॉक्टर दंपति
रामनगर में डॉक्टर की चलती कार में आग लग गई, कार में आग लगने से हड़कंप मच गया, कार में आग लगने से बड़ा हादसा हिने से टल गया।
बताया जा रहा है कि सल्ट के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर सौरभ अपनी पत्नी के साथ कल देहरादून में होने वाली ट्रैनिंग में शिरकत करने के लिए निकले थे, जब वह रामनगर से लगभग पाँच किलोमीटर की दूरी पर रिंगोड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले बरसाती नाले को पार कर रहे थे तभी तकनिकी खराबी के कारण कार ने काम करना बंद कर दिया और कार बरसाती नाले में ही बंद हो गयी, कार में से कुछ जलने की सी स्मेल आने लगी, डॉक्टर ने कार को पुनः स्टार्ट करने का प्रयास किया परन्तु कार स्टार्ट नहीं हुई और दोनों पति पत्नी कार से बाहर निकल आये डॉक्टर सौरभ ने एक वाहन से लिफ्ट ली और वह मैकेनिक को बुलाने के लिए रामनगर आ गये, इसी बीच धीरे धीरे बंद कार कार ने आग पकड़ना शुरू कर दिया और आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया कार जलने की सूचना राहगीरों ने दमकल विभाग को दी जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। डॉक्टर सौरभ मेकेनिक लेकर मौके पर पहुँचे तो कार को जला हुआ देख कर सन्न रह गये।