हरिद्वार डी एम दीपक रावत को नैनीताल हाई कोर्ट से झटका

गौरव जोशी, नैनीताल
नैनीताल हाई कोर्ट से हरिद्वार के डीएम दीपक रावत को बड़ा झटका लगा है नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने दीपक रावत और हरिद्वार के नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी के खिलाफ आपराधिक अवमानना नोटिस जारी करे है, साथी दोनों को 4 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं।आपको बता दें कि हरिद्वार निवासी सुनीता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि हाई कोर्ट द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश पर हरिद्वार से अवैध रूप से बने अतिक्रमण हटाने को कहा था परंतु डीएम दीपक रावत और नगर निगम कोर्ट के आदेश की आड़ में नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया साथ में उनके 6 लाख के सामान को गंगा में फेंक दिया और उनकी दुकान को खाली करवा दिया,, वहीं याचिकाकर्ता का कहना है कि उनके पास इस दुकान कि सिविल न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों की डिक्री भी है जिसमें साफ कहा है कि बिना अनुमति के उनको दुकानों से नहीं हटाया जा सकता,, वही आज मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने डीएम दीपक रावत मुख्य नगर अधिकारी हरिद्वार के खिलाफ आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं