जर्मन दूल्हे की भारतीय रीतिरिवाजों से हुई शादी।

ब्यूरो रिपोर्ट, उत्तराखंडगौराव।
नैनीताल के हल्द्वानी (रानीबाग) निवासी एयर होस्टेस युवती ने जर्मन निवासी पायलट के साथ पहाड़ी रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली, इस मौके पर युवती और जर्मन युवक के परिवार के लोग भी मौजूद रहे. बारात के दौरान जर्मनी से आए मेहमान बैंड-बाजे की धुन पर जमकर नाचे और कुमाउंनी रीति-रिवाज के अनुसार शादी के 7 फेरे लिये, रानीबाग निवासी शिवानी आर्या कतर एयरवेज में एयर होस्टेज है. 5 साल पहले उसकी तैनाती कतर एयरवेज में हुई है. इस दौरान कतर एयरवेज में ही जर्मनी निवासी पायलट पैट्रिक जूम संडे से उनका प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके बाद शिवानी के आग्रह पर उनके परिवार वालों ने इसकी अनुमति दे दी. इसके बाद पैट्रिक अपने माता-पिता और साथियों के साथ उत्तराखंड हल्द्वानी पहुंचे. जिसके बाद पूरे विधि विधान और हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों लोग शादी के सात जन्मों के बंधन में बंध गए, जर्मन दूल्हे और हल्द्वानी की बेटी को लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया. विदेशों से आए मेहमान इस भारतीय शादी में शामिल होकर अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।