गाड़ी खाई में गिरी,1 की मौत 8 माह के बच्चे समते 3 घायल, 1 को सुशीला तिवारी करा रेफर।

दिनेश चंद्र।
पिथौरागढ़ में धारचूला से सेला जा रही एक पिकअप कंज्योति के पास 100 मीटर गहरी खाई जा गिरी,जिसमे पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 3 नेपाली मूल के व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गए, वही स्थानीय और पुलिस के द्वारा घायलो को खाई से निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसमे से 1 घायल को गम्भीर रूप से हल्द्वानी सुशील तिवारी अस्पताल रेफर करा गया है,
वही पुलिस ने घटना के बाद पिकअप चालक के शव को खाई से निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।