कालाढूंगी: छोई के पास भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत, घर में मचा कोहराम।

गुरुवार की रात 3 परिवारों के लिए कोहराम की रात साबित हुई हंसते खेलते परिवारों में जब दुर्घटना का साया पड़ा तो घर के युवा चिराग काल कलवित हो गए । हादसा कालाढूंगी रामनगर मार्ग में देर रात छोई के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर पेड़ और पैराफिट से टकरा गई। इस घटना में बाइकों के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान एक पीछे से आ रही बाइक भी अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई, जिसमें तीन दोस्त घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए भेजा गया है। लेकिन बैलपड़ाव और छोई के रहने वाले तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा है और युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।