ओखल कांडा के डॉलकन्या के ग्रामीणों ने अपर निर्देशक शिक्षा के नाम भेजा ज्ञापन

नैनीताल:डॉलकन्या ओखल कांडा के ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज डॉलकन्या में गणित के शिक्षक की स्थाई नियुक्ति करने को लेकर ज्ञापन भेजा। शनिवार को नैनीताल पहुंचे ग्रामीणों का कहना है की ओखल कांडा के डॉलकन्या राजकीय इंटर कॉलेज बीते 2 वर्ष से गणित की शिक्षिका मानवी मटियानी स्कूल नहीं आ रही है। जिस वजह से स्कूली छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा शिक्षक की नियुक्ति को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन दिया था। जिस पर आज तक संज्ञान नहीं लिया गया और अब मजबूरन ग्रामीणों को पुनः अपर निर्देशक शिक्षा को ज्ञापन देना पड़ रहा है ताकि स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षक की नियुक्ति हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति नहीं भी तो ग्रामीण मजबूरन स्कूल समेत जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान सुनीता देवी,संदीप कुमार, ललित मोहन,हयात महेश पनेरु समेत अन्य लोग मौजूद रहे।