उत्तराखड से बाहर फसे लोगो के लिए अच्छी खबर, अब इस तरह से आ सकेंगे अपने घर।

हेमा जोशी,नैनीताल।
बृहस्पतिवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में एक और बड़ा फैसला प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के लिए लिया गया है। जिसमें सरकार ने तय किया है कि जो लोग राज्य से बाहर फंसे हुए हैं वह अपने वाहनों से उत्तराखंड आ सकते हैं इसके अलावा जो दूरदराज के राज्यों में हैं उनके लिए सरकार ट्रेन चलाने का प्रयास कर रही है आपको बतादे कि अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों में उत्तराखंड के एक लाख 71 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जो लगातार सरकार से उनको वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं, इसके अलावा अभी राज्य सरकार हरियाणा,गुरुग्राम में फंसे लगभग 8741 प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने का प्लान बना रही है अगले 2 दिन मई 8 मई और 9 मई को उत्तराखंड के सभी जिलों के गुरुग्राम में फंसे हुए लोगों को वापस लाया जा सकेगा. उत्तराखंड पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि तीन दिवसीय अभियान यात्रा योजना की शुरुआत हुई है जिसमें 7 मई को 4592 लोगों को बस चलाया जाएगा 8 मई को 2281 लोगों को बस चलाया जाएगा और 9 मई को 1868 लोगों को गुरु ग्राम से बस से अपने राज्य उत्तराखंड लाया जाएगा।